
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का मोस्ट अवेटेड सांग ” केसरिया ” आज 17 जुलाई 2022 को रिलीज़ हुआ है. रणबीर और आलिया पहली बार एक साथ ऑन स्क्रीन काम करते नज़र आ रहे है. इस गाने का टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है , जिसने फैंस को इस गाने का इंतज़ार करने पर मजबूर कर दिया था. हालाँकि फैंस का इंतज़ार आखिर खत्म हो ही गया , 2: 53 के इस गाने को सुनने के लिए काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे , रिलीज़ होते ही इस गाने ने मिलियन में व्यूज क्रॉस कर लिए.
ये पहली बार है जब रणबीर और आलिया किसी फिल्म में साथ काम करते नज़र आएंगे. इस गाने को बनारस की गलियों में शूट किया गया है, जिसमे दोनों की केमिस्ट्री लोगो का दिल चुरा रही है. कैसरिया गाने को जिस तरह अरिजीत सिंह ने गाया है उसने लोगो को उनकी आवाज़ का कायल कर दिया है.
खानदान में आने वाले नन्हे मेहमान की कपल ने दी जानकारी
अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता- पिता बनने वाले है. इस बात की जानकारी आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर एक पोस्ट के जरिये दी है. फोटो में रणबीर और आलिया हॉस्पिटल के एक रूम में नज़र आ रहे है, आलिया ने अपने अल्ट्रासाउंड के बाद इस बात की पुष्टि की है वो माँ बनने वाली है. उन्होंने कैप्शन में लिखा our baby …. coming soon . इसके बाद से ही आलिया और रणबीर को ढेर सारे कमैंट्स मिल रहे है. लोग उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते नज़र आ रहे है.









