
ग़ाज़ियाबाद में गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिक के धर्म परिवर्तन के मामले में रोज नई जानकारियां सामने आ रही है। धर्म परिवर्तन कराने वाला मास्टरमाइंड मुंबई का रहने वाले शाहनवाज उर्फ बद्दो की चैट्स सामने आई है। जो बेजड़ चौकाने वाली है। गाज़ियाबाद के रहने वाले किशोर के जरिए बद्दो 4 लड़को के धर्म परिवर्तन करने के संपर्क में था।
अनहद इस्लाम कबूल करने के लिए वो किशोर को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। उसके सम्पर्क में आए फरीदाबाद और चंड़ीगढ़ के लड़कों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा किशोर और मस्जिद कमेटी के सदस्य और मौलवी अब्दुल रहमान की चैट भी सामने आई है। गाजियाबाद पुलिस ने अब्दुल रहमान को रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई कर दी है लेकिन जिस तरीके से चैट सामने आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं उसमें लगातार मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर बातचीत होती दिख रही है।
गाजियाबाद पुलिस कि कई टीमें मुंबई में ही पिछले 2 जून से टिकी हुई है। इस गैंक के मास्टरमाइंड शाहनवाज और पौधों की गिरफ्तारी को लेकर टीम में लगातार प्रयास कर रही हैं। लेकिन उसने 6 दिन में 10 से ज्यादा लोकेशन बदली हैं। सूत्रों की माने तो वह विदेश भागने की फिराक में है, ऐसे में उसके पासपोर्ट कैंसिलेशन की कार्रवाई शुरू की गई है।
आशंका जाहिर की जा रही है कि इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा। बंधु इतना शातिर है कि वह मल्टी लेवल मार्केटिंग टीम की तरह किशोरों को अपने जाल में फंस कर उनसे और किशोरों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए आगे करता था धर्म परिवर्तन होने के बाद किशोरों को दुबई घुमाने का भी झांसा दे रहा था। इस गैंग के तार कहां तक फैली हो सकते हैं इसको लेकर यूपी एटीएस सेंट्रल आईवी मिजाज पड़ताल कर रही है उनसे जानकारी के मुताबिक अभी तक 400 से ज्यादा के सामने आ चुके हैं जहां पर धर्म परिवर्तन कराने की बातें सामने आई है।