डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ठंड से बचाव के लिए इंतजामों की समीक्षा की, अस्पतालों को सख्त निर्देश जारी…

डिप्टी सीएम ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है. रात में ठंड का प्रकोप और बढ़ जाता है. ऐसे में सरकारी अस्पताल और मेडिकल संस्थानों में मरीजों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाये. कंबल से लेकर ब्लोवर तक की व्यवस्था दुरुस्त की जाए.

विदेश से लौटने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीज और उनके परिजनों को ठंड से बचाव के इंतजामों की समीक्षा की. रविवार को उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और संस्थान के निदेशकों को मरीज और परिजनों को ठंड से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है. रात में ठंड का प्रकोप और बढ़ जाता है. ऐसे में सरकारी अस्पताल और मेडिकल संस्थानों में मरीजों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाये. कंबल से लेकर ब्लोवर तक की व्यवस्था दुरुस्त की जाए. डिप्टी सीएम ने अस्पतालों के बाहर मरीजों के परिजनों के लिए अस्थायी रैन बसेरे बनाये जानें के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि स्थायी रैन बसेरों की कमियों को भी दूर किया जाए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन और नगर निगम को साथ मिलकर अलाव का इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ठंड से बचाव के इंतजामों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

साफ कंबल उपलब्ध कराये

डिप्टी सीएम ने कहा कि भर्ती मरीजों को उनकी मांग के अनुसार दो या दो से अधिक कंबल मुहैया कराये जायें. वार्डों में ब्लोवर के इंतजाम किये जाए जच्चा-बच्चा वार्ड में ठंड से बचाव के खास इंतजाम किये जायें. यदि किसी वार्ड में खिड़की-दरवाजे टूटे हैं तो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाये. डिप्टी सीएम ने संबंधितों को निर्देश दिया कि मरीजों और उनके परिजनों को धुले कंबल दिए जाएं और हर बार धुले कंबल ही मुहैया कराये जायें.

अस्पतालों के बाहर अलाव के इंतजाम हों

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संबंधित अधिकारियों को अस्पतालों के बाहर मरीजों के परिजनों के लिए अलाव का इंतजाम करने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को नगर निगम की मदद से संसाधन जुटाने के निर्देश दिए़. उन्होंने अस्थायी रैन बसेरे बनाने के साथ-साथ गद्दों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए ताकि परिजनों को ठहरने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

Related Articles

Back to top button
Live TV