
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद अब आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं. SBT बस स्टैंड पर बम की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। बस स्टैंड को खाली करवा लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरक्षा की दृष्टि से परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया।
सूचना के बाद बीडीएस टीम के साथ साथ डाँग स्कायड,बम निरोधक दस्ता की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई है।यात्रियों को बस स्टैंड़ परिसर से सुरक्षित बाहर निकाला गया। परिसर को टीम ने सुरक्षा घेरे का इंतजाम कर सील कर दिया। बीडीएस टीम को बस स्टैंड परिसर में एक लावारिस बैग मिला जिसकी जाँच में टीम जुटी हुई है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद मिली इस घटना से लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि बैग मिलते ही पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट, बीडीएस टीम की पूरे इलाके में जाँच जारी, अभी तक किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामाग्री प्राप्त नही की गई है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है।









