पहली बार के विधायक भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री, यादवों के बाद ब्राम्हणों पर भाजपा ने डाला डोरा

BREAKING NEWS: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री होंगे , यादवों के बाद ब्राम्हणों पर भाजपा ने डाला डोरा

जयपुरः बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक लगभग 3:15 बजे पार्टी दफ्तर पहुंचे, वसुंधरा राजे ने किया भजन लाल शर्मा के नाम का एलान किया। राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो चुका है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर लिए फैसले के बाद राजस्थान से आये नाम ने सबको चकित कर दिया है।

गौरतलब है कि सांगानेर सीट से पहली बार ही विधायक बने हैं भजन लाल शर्मा।

राजस्थान में लंबे समय से चल रहे इंतजार के बाद आज यानी मंगलवार को विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला शाम चार हो गया। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर आकर तीनों पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया। पिछले कुछ दिनों से सीएम पद की रेस के लिए कई दिग्गजों का नाम चर्चा में था, लेकिन अगर बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तर्ज पर फैसला लिया और राजस्थान में भी एक नया चेहरा सत्ता पर काबिज हो गया।

Related Articles

Back to top button