
कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट को रोकने के लिए लगातार एक्शन लिया जा रहा है….और इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है…कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर ED का अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया गया है….
लखनऊ, वाराणसी, रांची, अहमदाबाद, जौनपुर और सहारनपुर में एक साथ छापेमारी की गई है….
जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय लेन-देन, हवाला रूट और विदेश लिंक खंगालने में ED जुटी है….बात करें सहारनपुर में तो यहां पर भी ED की छापेमारी हुई….कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में रेड हुई है…
मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है…8 लोगों में से 6 सहारनपुर के ही रहने वाले हैं…STF ने विभोर,विशाल, सचिन, बिट्टू को पकड़ा था…CRPF की सुरक्षा के बीच ED की कार्रवाई जारी है…









