
मुंबई- क्रिकेट से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है…T-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है….और इस बार T-20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे….

इसी के साथ ही अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा टीम में शामिल हुए है… और अक्षर पटेल T-20 विश्व कप में वाइस कैप्टन होंगे.
संजू सैमन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह टीम में शामिल हुए है…इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है….
अर्शदीप, शिवम दुबे, बुमराह टीम में शामिल,वरुण चक्रवर्ती, सुंदर, कुल्दीप, ईशान टीम में जगह मिली है…. हर्षित राणा भी T-20 विश्व कप टीम में शामिल हुए है…7 फरवरी से T-20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा…









