Breaking News: आसमान पर पहुंचने वाला ”चांदी” अचानक से धड़ाम, सर्राफा बाजार में महा-क्रैश

शानिवार को चांदी के दाम 2,91,000 दर्ज किया गया है. चांदी की कीमतों में आई इस ₹1.29 लाख की भारी गिरावट ने बाजार में 'क्रैश' जैसी स्थिति पैदा कर दी है.

दिल्ली- सोने और चांदी के दामों में इतना उतार और चढ़ाव देखने को मिल रहा है…जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा…शादियों का सीजन चल रहा है..और लोग काफी समय से सोच रहे हैं कि सोने और चांदी के दाम दिन ब दिन आसमान छूते जा रहे है….लोग इस इंतजार में थे कि सोने और चांदी के दामों में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी…पर हो इसका उल्टा रहा था…दाम और आसमान छूने लगे….पर बीते दिनों में आग के भाव में चढ़े सोने और चांदी के दामों में अचानक से कुछ ऐसा हो गया जिससे सर्राफा बाजार में उथल पुथल सी मच गई है…दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में ब्लैक सैटरडे देखने को मिला है…

पूरे बुलियन मार्केट में हाहाकार मच गया…क्योंकि चांदी की कीमतों में ‘महा-क्रैश’ से हड़कंप मच गया है.बता दें कि सोने, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इतनी भारी गिरावट की वजह से निवेशकों, ज्वैलर्स के होश उड़ गए है…

सबसे चौंकाने वाली स्थिति चांदी में देखी गई, जहाँ महज 24 घंटे के भीतर कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है…

अभी दो दिन पहले ही बाजार में हलचल मची हुई थी. जब गुरुवार को MCX पर चांदी ने ₹4,20,000 प्रति किलो का अपना ऑल-टाइम हाई स्तर छुआ था.लेकिन शनिवार तक आते-आते यह तेजी पूरी तरह डाउन हो गया…

शानिवार को चांदी के दाम 2,91,000 दर्ज किया गया है. चांदी की कीमतों में आई इस ₹1.29 लाख की भारी गिरावट ने बाजार में ‘क्रैश’ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. ऊंचे दाम पर खरीदारी करने वाले निवेशक अब भारी घाटे में हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी गिरावट के पीछे ग्लोबल मार्केट्स में अचानक आए बदलाव या बड़े फंड हाउस द्वारा की गई प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है.

वहीं विशेषज्ञों की मानों तो चांदी की कीमतों में एक ही दिन में 30% से ज्यादा की गिरावट आना असामान्य है.यह स्थिति पैनिक सेलिंग की ओर इशारा कर रही है.निवेशकों को फिलहाल बाजार के स्थिर होने का इंतजार करना चाहिए…

खैर सोने चांदी के दामों के अचानक गिरने से जहां पर बाजार में हंमामा मचा हुआ है…वहीं पर आम जनता के लिए राहत भरी बात है…क्योंकि जो गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी को खरीद नहीं पा रहा था अब वो इस तरह भाव गिरने के बाद में थोड़ी बहुत तो खरीदारी कर ही लेंगे…..

Related Articles

Back to top button