
दिल्ली- उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है….सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका दे दिया है….सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लग गई है….
इस मामले में जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर शर्तों पर जमानत दी थी, जिस पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इस मामले की सुनवाई 29 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट में हुई।
इसी के साथ ये भी कि शीर्ष अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को स्थगित कर दिया, जिसमें सजा पर रोक लगाई गई थी। CBI की याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अदालत ने कहा विशेष परिस्थितियों में आदेश पर रोक जरूरी है, सेंगर जेल में ही रहेंगे।









