
कोहरे और धुंध के चलते सड़क हादसों का खतरा बढ़ने पर यूपी में आज रात से स्पीड लिमिट घटा दी गई है। यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की अधिकतम गति 100 से घटाकर 75 किमी/घंटा और भारी वाहनों की 80 से घटाकर 60 किमी/घंटा कर दी गई है।
नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की सीमा 75 और भारी वाहनों की 50 किमी/घंटा होगी, जबकि नोएडा एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए 50 और भारी वाहनों के लिए 40 किमी/घंटा की सीमा तय की गई है।









