ऋषिकेश- उत्तराखंड के ऋषिकेश में अजगर सांप के दिखने पर लोगों के बीच में हड़कंप मच गया. दरअसल ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अजगर दिखाई दिया. जिसकी लंबाई करीब 8 से 10 फुट थी. अजगर दिखने से रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अजगर दिखाई देने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. जिसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ा गया. फिलहाल भीड़ भाड़ वाली जगह पर अजगर को देकर लोग दहशत में आ गए.