Breaking: एक हुए चाचा और भतीजा, प्रसपा का सपा में हुआ विलय

डिंपल यादव ने मैनपुरी से सारे रिकार्ड तोड़ने जा रही है. जैसी बढ़त मैनपुरी से सपा ने बनाई है वैसी पहले कभी नही देखी गई. ऐसे में शिवपाल यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ.

डिंपल यादव ने मैनपुरी से सारे रिकार्ड तोड़ने जा रही है. जैसी बढ़त मैनपुरी से सपा ने बनाई है वैसी पहले कभी नही देखी गई. ऐसे में शिवपाल यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ. शिवपाल यादव की पार्टी का सपा में विलय. शिवपाल यादव ने सपा का झंडा स्वीकार किया, शिवपाल ने अपनी पार्टी का अखिलेश में विलय किया.

इस जीत को लेकर यादव परिवार से लेकर सपा को कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. ऐसे में सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने भारत समाचार से खास बातचीत की और डिंपल यादव की जीत को ऐतिहासिक बताया. रामगोपाल यादव ने कहा कि जनता नेताजी के साथ है. डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत होगी. कार्यकर्ताओं को डराया,धमकाया जा रहा था. बावजूद इसके लोगों ने समाजवादी पार्टी पर और डिंपल यादव पर भरोसा जताया है.

वही प्रसपा अध्यक्ष और जसवंत नगर विधानसभा से विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी के आशीर्वाद से बड़ी जीत हुई है. नेताजी का जलवा कायम है. चुनाव के दौरान सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया. यहां की जनता ने चैलेंज को स्वीकार किया था. जनता ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 2 लाख से ज्यादा अंतर से जीतेंगे.

यूपी में 3 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव और BJP प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य कि किस्मत का फैसला होगा. रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना में कड़ा मुकाबला है. वहीं खतौली में आरएलडी-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया और बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के बीच कांटे की टक्कर है.

बता दें, मैनपुरी सीट पर उपचुनाव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण हो रहा है. रामपुर सीट पर सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी. वहीं खतौली में विक्रम सिंह सैनी को 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में 2 साल की सजा के बाद आयोग्य घोषित किये जाने के कारण हो रहा है.

Related Articles

Back to top button