CM योगी से मिलने अचानक CM आवास पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, सियासी हलचल तेज

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से संभावित मुलाकात के लिए 5 केडी सीएम आवास पहुंचे। फिलहाल मुलाकात शुरू नहीं हुई है।

Breaking News: उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने सीएम आवास 5 केडी पहुंच चुके हैं।

फिलहाल, दोनों नेताओं की मुलाकात अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन बृजभूषण शरण के सीएम आवास पहुंचने से प्रदेश की राजनीति में नई चर्चाएं तेज हो गई हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि बातचीत किस मुद्दे पर होगी।

बृजभूषण शरण सिंह पूर्वांचल की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। बीते कुछ महीनों में उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए हैं जिनसे उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब सीएम से संभावित मुलाकात ने इन अटकलों को फिर से हवा दे दी है।

Related Articles

Back to top button