Trending

“सिर्फ शिष्टाचार या कोई संकेत? ‘मुख्यमंत्री से मिलना जरूरी था’ कहकर बृजभूषण सिंह ने बढ़ाई उत्सुकता!

बृजभूषण शरण सिंह ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। भारत समाचार पर बोले- "प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए।" जानिए क्या रहा इस भेंट का राजनीतिक संकेत।

Lucknow: उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। भारत समाचार से एक्सक्लूसिव बातचीत में बृजभूषण शरण ने कहा, “प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी चाहिए।”

बृजभूषण ने यह भी साफ किया कि यह एक सामान्य शिष्टाचार भेंट थी और इसमें किसी विशेष राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। हालांकि राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, खासकर आगामी चुनाव और पार्टी के आंतरिक समीकरणों को लेकर।

सीएम आवास 5 केडी पर यह मुलाकात हुई, जो लगभग आधे घंटे चली। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भाजपा संगठनात्मक पुनर्गठन की तैयारी में है और बृजभूषण सिंह की सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में है।

Related Articles

Back to top button