बृजभूषण ने पहलवानों के आंदोलन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा आंदोलन’

दरअसल, आंदोलन के दौरान अपने एक भाषण में बजरंग पुनिया ने कहा था कि 'हम सिर झुका सकते हैं, तो सिर काट भी सकते हैं.' इसी बयान को लेकर बृजभूषण ने बजरंग पुनिया पर सिर काटने की भाषा बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को पहलवानों के आंदोलन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बजरंग पुनिया के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कोई सिर काटने की बात कैसे कर सकता है? क्या सिर काटने का समर्थन करेंगे कांग्रेस या किसान नेता करेंगे.

दरअसल, आंदोलन के दौरान अपने एक भाषण में बजरंग पुनिया ने कहा था कि ‘हम सिर झुका सकते हैं, तो सिर काट भी सकते हैं.’ इसी बयान को लेकर बृजभूषण ने बजरंग पुनिया पर सिर काटने की भाषा बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है.

बलरामपुर पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती के प्रति इनका आंदोलन नहीं है. ये लोग दलदल में फंस चुके हैं. इनके आंदोलन में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगते हैं. सीएम योगी का उपहास उड़ाया जा रहा है. उन्होंने पहलवानों के आंदोलन को खालिस्तान की ओर बढ़ना बताया. साथ ही यह भी कहा कि 5 जून को 11 लाख लोग अयोध्या में इकठ्ठा होगें और संत बोलेंगे, देश सुनेगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV