ब्रिटेन आम चुनाव में भारतीयों का दबदबा, मिलिए हाउस ऑफ कॉमन्स में शामिल 29 नए भारतीय मूल के सांसदों से

लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता में दमदार वापसी की है। 650 सीटों वाली ब्रिटेन में लेबर पार्टी को 412 और ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को मात्र 121 सीटें ही मिलीं..

इंग्लैंड आम चुनाव 2024 में लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स में रिकॉर्ड 29 भारतीय मूल के सांसद पहुंचे हैं। लेबर पार्टी में सबसे अधिक 19 पीआईओ सांसद हैं, जिनमें से 12 पहली बार चुनकर आए हैं।

हाउस ऑफ कॉमन्स में शामिल 29 नए भारतीय मूल के सांसद

प्रीत कौर गिल, तनमनजीत सिंह, सीमा मल्होत्रा, वैलेरी वाज़, लिसा नंदी, नवेन्दु मिश्रा, नादिया व्हिटोम, बग्गी शंकर, गुरिंदर सिंह जोसन, हरप्रीत उप्पल, जस अठवाल, डॉ. जीवुन संधेर, कनिष्क नारायण, किरीथ एनट्विसल, सतवीर कौर, वरिंदर जूस, सोजन जोसेफ, सोनिया कुमार, सुरीना ब्रेकेनरिज, ऋषि सुनक, सुएला ब्रेवरमैन, प्रीति पटेल, क्लेयर कॉउटिन्हो, गगन मोहिंद्रा, शिवानी राजा,

लेबर पार्टी से जीते भारतवंशी

1- वेलेरी वेज
2- लीसा नंदी
3- तन्मजीत सिंह
4- नवेंदु मिश्रा
5- नादिया व्हिट्टोम
6- जस अथवाल
7- बैगी शंकर
8- सतवीर कौर
9- हरप्रीत उप्पल
10- वरिंदर जस
11- गुरिंदर जोसन
12- कनिष्का नारायण
13- सोनिया कुमार
14- सुरीना ब्रेकनब्रिज
15- किरिथ एंटविस्टल
16- जीवुन संधेर
17- सोजन जोसफ

कंजर्वेटिव पार्टी से जीतने वाले भारतवंशी

  1. ऋषि सुनक
  2. सुएला ब्रेवरमैन
  3. प्रीति पटेल
  4. गगन मोहिंद्रा
  5. शिवानी राजा

अन्य पार्टी से जीतने वाले भारतवंशी

  1. मुनीरा विल्सन
  2. निगेल फराज

बता दें कि लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता में दमदार वापसी की है। 650 सीटों वाली ब्रिटेन में लेबर पार्टी को 412 और ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को मात्र 121 सीटें ही मिलीं। 

Related Articles

Back to top button