अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी से मिले ब्रिटिश PM Boris Johnson, जाने किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) दो दिवसीय भारत दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का दौरा किया. अपने गुजरात दौरे के दरम्यान बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में अडानी समूह के चेयरपर्सन (Chairperson) गौतम अडानी (Gautam Adani) से मुलाकात की।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) दो दिवसीय भारत दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का दौरा किया. अपने गुजरात दौरे के दरम्यान बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में अडानी समूह के चेयरपर्सन (Chairperson) गौतम अडानी (Gautam Adani) से मुलाकात की।

इस अवसर पर अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुजरात का दौरा करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का अडानी मुख्यालय में मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अक्षय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और नई ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ जलवायु संबंधी कई दूसरे एजेंडों का समर्थन करके खुशी महसूस कर रहा हूं. रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technologies)और एयरोस्पेस (Aerospace) के सह-निर्माण के लिए यूके की कंपनियों के साथ भी मिलकर काम करेंगे.”

बता दें कि यह पहली बार है जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात में है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के लिए सांझा सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित है. इसके साथ ही यूके के प्रधानमंत्री द्वारा कई वाणिज्यिक समझौतों की घोषणा करने और यूके एवं भारत के व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी साझेदारी पर ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय चर्चा करने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button