Santkabirnagar: देवर ने भाभी से रचाई शादी, पति ने भी दी सहमति पंचायत कार्यालय में भरी मांग

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक देवर ने अपनी ही भाभी से विवाह कर लिया।

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक देवर ने अपनी ही भाभी से विवाह कर लिया। यह शादी नगर पंचायत अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में पारिवारिक सहमति से सम्पन्न हुई, जिसमें भाभी के पहले पति ने भी सहमति दी।

मामला महुली थानाक्षेत्र के हरिहरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 का है। यहां भोला नामक युवक की शादी डेढ़ साल पहले गोरखपुर की खुशबू से हुई थी। कुछ महीनों बाद भोला रोज़गार के लिए मुंबई चला गया। इस दौरान खुशबू का अपने देवर अमित से भावनात्मक रिश्ता गहरा हो गया।

जब यह बात परिवार वालों को पता चली तो दोनों घर छोड़कर भाग गए और करीब डेढ़ माह तक साथ रहे। बाद में दोनों को खोजकर परिवार वालों ने बातचीत की, लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं हुए।

मामला नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के पास पहुंचा, जिन्होंने दोनों परिवारों के साथ बातचीत करके समझौता कराया। आखिरकार, दोनों की आपसी सहमति और पारिवारिक समर्थन से पंचायत कार्यालय में शादी कराई गई। देवर अमित ने सबके सामने खुशबू की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी स्वीकार किया।

शादी के वक्त खुशबू के पहले पति भोला ने भी इस रिश्ते को मंज़ूरी दी। इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद रहे और शादी की रस्में पूरी रीति-रिवाज़ से सम्पन्न की गईं।

Related Articles

Back to top button