Lucknow : बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में जेपी नड्डा का संबोधन. उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी आज के लिए जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी भविष्य के लिए भी है. देश की जनता ने लगातार पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हमे मौका दिया है. इसलिए दिया है, क्योंकि विकसित भारत हमे बनाकर दिखाना है. पूर्व में पश्चिम में उत्तर में दक्षिण में यदि कोई ऐसी पार्टी है, तो भारतीय जनता पार्टी है, जो हर तरफ है. पहले अटल जी के नेतृत्व में देश में कार्य किया अब पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार में है. कई पार्टी है जो अपने लोगों की पार्ट है, परिवारवाद की पार्टी है.
आपको बता दें कि जे.पी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अकेली भारतीय जनता पार्टी है, जो इस मूल मंत्र पर चल रही है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास और सबका प्रयास. 2024 के नतीजे पर भी चर्चा करना चाहता हूं. मैं यह नहीं कहता कि कौन पास-कौन फेल लेकिन अब देखिए यह कांग्रेस पार्टी जो बहुत उल्लास की स्थिति में है. मैं पूछना चाहता हूं कि आप तीनों चुनाव में आप जीत कर आए वह भी हमारे 240 को पार नहीं करते यह उनकी स्थिति है. इंडिया अलाइंस यह ध्यान रखें ये सारे जोड़कर भी जितने नंबर है. वह भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कम है.
कांग्रेस आज परजीवी पार्टी है…
बैसाखियो पर खड़ी पार्टी है ये अपनी ताकतों पर खड़ी नही होती. आज लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश हुई कि संविधान समाप्त हो जाएगा. हम तोड़ मरोड़ देंगे हम संविधान खत्म कर देंगे. संविधान का इतिहास किसका है कौन सी ऐसी पार्टी है जिसको इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कह दिया कि प्रधानमंत्री चुनाव गलत है. संविधान बदल देते हैं इमरजेंसी लगा देते हैं और संविधान सहित प्रजातंत्र की हत्या कर देते हैं. जो आज संविधान के रक्षक बनने की बात कर रहे हैं. ये संविधान की हत्या करने वाले लोग है. बार-बार संविधान को किसी ने अघात पहुंचाया तो वो कांग्रेस पार्टी और इनके नेता है.
देश को आगे ले जाने वाली पार्टी बीजेपी है. कांग्रेस या कांग्रेस के भाई-बहन यह पढ़े लिखे अनपढ़ है. जिनको मालूम नहीं है यह सब लोग खड़े होकर बोलने लगते हैं. आज पीएम मोदी के नेतृत्व 6.8 ग्रोथ. ब्रिटेन को पीछे छोड़ आज भारत 5वे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया. इनकी आंखे सही कर एकता हूं, लेकिन दृष्टि कहा से दूं. इन पढ़े लिखे कांग्रेसी भाई बहन को यूपी में एक्सप्रेसवे की बहार झड़ी लगी हुई है. मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज की झड़ी लगी हुई है. महज दस साल के अंदर यूपी में हुआ है.