BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 11 बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

हिंसा के माहौल के बीच बांग्लादेशी नागरिकों ने त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और मेघालय की सीमाओं के रास्ते घुसने का प्रयास कर रहे थे।

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हिंसा जारी है। लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों के निशाना बनाया जा रहा है। जिसके कारण बांग्लादेशी नागरिक लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत में घुस रहे 11 नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद BSF की तरफ से दी गई है।

इन राज्यों की सीमा से घुस रहे नागरिक

हिंसा के माहौल के बीच बांग्लादेशी नागरिकों ने त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और मेघालय की सीमाओं के रास्ते घुसने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि BSF के मुस्तैदी के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भारत आने के बाद से ही केंद्र सरकार ने BSF को अलर्ड मोड पर रहने का आदेश दिया था।

BSF ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

वहीं बीते 9 अगस्त शुक्रवार को BSF ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की सहायता से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठी को नाकाम किया गया था। इसको लेकर BSF के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से एक हजार बांग्लादेशी नागरिक भारत में शरण लेने के लिए सीमा पर आ रहे थे। हालांकि BSF ने इनको वापस करने के लिए BGB से संपर्क किया था। इसके अलावा दोनों सुरक्षा बलों के द्वारा यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि सीमा पर शांतिपूर्ण स्थिति बनी रहे।

Related Articles

Back to top button