BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाकाम की बड़ी साजिश, भूमिगत सुरंग का लगाया पता

पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए बीएसएफ जम्मू ने बुधवार को सांबा इलाके के सामने बीओपी चक फकीरा इलाके में सीमा पार सुरंग का पता लगाया। बता दे कि बुधवार की देर शाम इस सुरंग की जानकारी बीएसएफ को पता चली थी वहीं संदेह जताया जा रहा है कि इस सुरंग का इत्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी द्वारा किया जाता था।

पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए बीएसएफ जम्मू ने बुधवार को सांबा इलाके के सामने बीओपी चक फकीरा इलाके में सीमा पार सुरंग का पता लगाया। बता दे कि बुधवार की देर शाम इस सुरंग की जानकारी बीएसएफ को पता चली थी वहीं संदेह जताया जा रहा है कि इस सुरंग का इत्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी द्वारा किया जाता था।

बताया जा रहा है कि  यह सुरंग हाल ही में खोदी गई है और आशंका है कि यह लगभग 150 मीटर लंबी पाकिस्तान की ओर से निकली है। जबकि बीओपी चक फकीरा से इस सुरंग की दूरी लगभग 300 मीटर है। बता दे कि इस सुरंग से  सीमेंट के थैले बरामद किए गए हैं और भारत से  इस सुरंग की दूरी 900 मीटर है।

वही इस बारे में जानकरी देते हुए जम्मू सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक डी के बूरा बताया की 18 महीने के दौरान यह पांचवीं सुरंग है जिसका पता बीएसएफ ने लगाया है। और इसके साथ ही बीएसएफ ने आतंकवादियों द्वारा हाल ही में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के प्रयास को भी विफल कर दिया।

Related Articles

Back to top button