BSP ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची, जाने किसको कहा से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है, ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को टिकट की सूची जारी कर रही है , हाल में (BSP) बहुजन समाज पार्टी ने 24 मार्च को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी ,

लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है, ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को टिकट की सूची जारी कर रही है , हाल में (BSP) बहुजन समाज पार्टी ने 24 मार्च को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी , वहीं आज यानि बुधवार को बी.एस.पी ने अगली सूची जारी की है जिसमें मायावती ने 12 और टिकट घोषित किए है ।

इस सूची में बसपा सुप्रीमो मायावती ने 3 ब्राह्मण और दो मुसलमानो को भी टिकट दिया है , जिसमें गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर को टिकट दिया है, अलीगढ़ से गितेंद्र कुमार उर्फ बन्टी उपाध्याय को टिकट दिया है, मथुरा से सुरेश सिंह को , मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी , उन्नाव से अशोक कुमार पांण्डेय, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को टिकट मिला है ।

वहीं लखनऊ से सरवर मलिक , कन्नौज से इमरान बिन जफर , कौशांबी से शुभ नारायण , लालगंज से इंदु चौधरी , इसके अलावा मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को टिकट मिला है ।

Related Articles

Back to top button