
लोकसभा चुवान को महज कुछ ही महीने बाकी है ,ऐसे में सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए है. बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन अपनी टीम के साथ बैठक करके आगे की चुनावी प्लानिंग पर काम कर रही है.
इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के बसपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षों आदि की एक विशेष बैठक बुलाई है. मायावती ने गठबंधन को साफ इनकार करते हुए कहा था कि गठबंधन करने से हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है और अन्य दल को फायदा मिल जाता है।
वहीं बसपा की बैठक खत्म होने के बाद बैठक से बाहर निकले बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होनें कहा लोकसभा चुनाव के सिलसिले में बहन जी ने बैठक ली है. बसपा के कार्यकर्ता तेजी से चुनाव की तैयारी कर रहे है. हम लोग अकेले चुनाव लड़ेंगे और जनता से गठबंधन के बल पर जीत कर भी आएंगे.









