
लखनऊ- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया. श्रावस्ती लोकसभा सीट मतदाताओं की लंबी कतार लगी है.
इस छठे चरण के चुनाव जंग को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया अकाउंट पर
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मतदान की अपील की है.
मायावती ने लिखा कि पहले मतदान फिर जलपान करें. महंगाई,गरीबी,बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट करें.
आगे उन्होंने कहा कि संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनें. जनता को रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल रहा है.जनता के बुरे दिन दूर नहीं हो पाए. अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी है.









