
लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट किया. बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच आम लोगों को बहुत ज्यादा संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है.
इस पर इजरायल-हमास युद्ध को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती बोलीं हैं. BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारत हमेशा से शांति,सौहार्द का पक्षधर रहा है. दुनिया में भारत की पहचान बनी रहनी चाहिये.
लखनऊ – इजरायल-हमास युद्ध पर बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती,भारत हमेशा से शांति,सौहार्द का पक्षधर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 19, 2023
➡बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने X पर किया पोस्ट
➡इजरायल-हमास युद्ध पर बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती
➡भारत हमेशा से शांति,सौहार्द का पक्षधर-मायावती
➡दुनिया में भारत की पहचान बनी रहनी… pic.twitter.com/FJPB0j37IR
युद्ध से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होता है.ऐसी मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है. युद्ध मानवता के लिए विनाशकारी है.गाजा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने इस स्टैंड पर रहना चाहिए.
युद्ध की वजह से हालाता काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं, इसलिए अपने स्टैंड पर भारत को खड़ा होना चाहिए.









