
लखनऊ- जातिगत जनगणना का मामला यूपी में तूल पकड़ रहा है.लगातार विपक्षी दलों के नेता यूपी में जातिवार जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 3, 2023
➡बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया
➡जातिगत जनगणना को लेकर मायावती का ट्वीट
➡BSP के लंबे संघर्ष की यह पहली सीढ़ी – मायावती
➡कुछ पार्टियां जातिगत जनगणना से असहज- माया
➡‘OBC के संवैधानिक हक के लंबे संघर्ष की पहली सीढ़ी’
➡देश की राजनीति बहुजन समाज के पक्ष में-… pic.twitter.com/y8AZuGx7Sw
इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है. जातिगत जनगणना को लेकर मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि BSP के लंबे संघर्ष की यह पहली सीढ़ी है. कुछ पार्टियां जातिगत जनगणना से असहज है. OBC के संवैधानिक हक के लंबे संघर्ष की पहली सीढ़ी ये हैं. देश की राजनीति बहुजन समाज के पक्ष में है.
देश की राजनीति नया करवट ले रही है. यूपी सरकार को जातिगत जनगणना शुरू करानी चाहिए. केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराए.









