
लखनऊ- यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. भाजपा, सपा, बसपा सहित सभी प्रमुख दल चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती भी नगर निकाय चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई हैं. बसपा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती समारोह के जरिये नगर निकाय चुनाव को धार देगी. इसको लेकर पार्टी ने बड़ी रणनीति बनाई है. अप्रैल के पहले हफ्ते में बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी. उसके बाद नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तय होगी.
बसपा लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव में मैदान में उतरेगी और अपनी जमीन मजबूत करेगी. इसको लेकर मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों को पहले ही निर्देशित कर दिया था. इसके पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए होने वाले आम चुनाव में अकेले ही लड़ने का निर्णय लिया था.
मायावती ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया था कि कर्नाटक राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में अहम बैठक हुई थी. जिसमे लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप दे दिया गया.









