Budget 2022: राकेश टिकैत बोले, किसानों को फायदा तब होगा, जब बजट लागू होगा…

मुजफ्फरनगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद विपक्ष और किसान नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी है। किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत ने भी निर्मला सीतारमण के बजट पर बोलते हुए कहा है, कि बजट से किसानों को कुछ ना कुछ तो फायदा होता है लेकिन वह फायदा जब अधिक होता है, जब बजट लागू कर दिया जाए अभी तो केवल बजट पेश किया गया है।

राकेश टिकैत बोले, बजट से कुछ ना कुछ तो फायदा होता है। लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना होता नहीं है। दिखाते ज्यादा है और मिलता कम है। हमने तो यह कहा था कि एमएसपी पर गारंटी कानून बना दो एमएसपी पर गारंटी कानून बन जाएगा तो सस्ते में फसलों की खरीद कम हो जाएगी उसका फायदा यह होगा जो सरकार कह रही है कि हम खरीद ज्यादा करेंगे किसान की अगर कानून बनता है। तो कम रेट पर खरीद बंद हो जाएगी।

इसका फायदा व्यापारियों को ज्यादा होता है जो बड़ा व्यापारी होता है और सस्ते में खरीद करता है। और महंगी एमएसपी पर बेकता है। हमने सरकार से कहा है कि हमारी फसलों को भी डिजिटल से जोड़ दो गन्ने की फसल के साथ-साथ अन्य 23 फसलों को भी डिजिटल से जोड़ दो। लेकिन उससे पहले एमएसपी गारंटी कानून बनाना पड़ेगा। रामपुर जिले में 11 हजारफर्जी किसान बनाकर उनके नाम से खरीद की। किसानों के लिए बजट जब हितकारी होगा जब यह उसे लागू करें अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Related Articles

Back to top button