
Budget 2025: आम बजट 2025 का लाल पिटारा खुल चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश कर रही हैं, जो उनका आठवां बजट है और मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट है। अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं, जिसमें बजट 2025 में मेडिकल शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेडिकल कॉलेजों में अगले पांच वर्षों में 75,000 नई MBBS सीटें जोड़ने की घोषणा की है। इसके तहत अगले साल 10,000 सीटों का इजाफा किया जाएगा, जिससे डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
देश में MBBS सीटों की मौजूदा स्थिति
वर्तमान में भारत में कुल 1,12,112 MBBS सीटें हैं, जिन पर हर साल नीट (NEET) परीक्षा के जरिए प्रवेश दिया जाता है। 2014 तक देश में 51,348 MBBS सीटें और 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 731 मेडिकल कॉलेज हो गई है।
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटों में भी बढ़ोतरी
मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट (PG) सीटों में भी तेजी से वृद्धि हुई है। 2014 में 31,185 PG सीटें थीं, जबकि जुलाई 2024 तक यह संख्या बढ़कर 72,627 हो गई है। सरकार की इस पहल से भविष्य में अधिक डॉक्टर तैयार होंगे और देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।








