Budget Session 2026: इन दिन से शुरु होगा संसद का बजट सत्र, मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बड़ी जानकारी

इसके बाद जब दूसरे चरण की शुरुआत होगी,दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा…

Budget Session 2026: संसद के बजट सत्र की तारीख को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है…. सरकार द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से 2 अप्रैल, 2026 तक दो चरणों में आयोजित होगा. बात करें पहले चरण की तो पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा…इसके बाद जब दूसरे चरण की शुरुआत होगी,दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा…इस जानकारी का खुलासा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है.

हालांकि, आम बजट को लेकर तारीख साफ नहीं हो पाई है कि किस दिन पेश किया जाएगा…या फिर 1 फरवरी को पेश होगा या नहीं…लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि बजट इसी दिन पेश किया जाएगा। हालांकि, इस बार 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है, इसलिए यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस दिन बजट पेश किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के पोस्ट में इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है…

जानकारी के लिए बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने की संभावनाएं जताई जा रही है…पिछले कुछ सालों पर अगर ध्यान दिया जाए तो एक फरवरी को ही बजट किया जाता था…पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा होगी. बाद में दूसरे चरण में वित्त विधेयक और अनुदान मांगों पर चर्चा होगी…

Related Articles

Back to top button