यूपी उपचुनाव का बजा बिगुल, नामांकन प्रक्रिया पूरी, BJP, SP ने जारी की स्टार प्रचारको की लिस्ट

लखीमपुर खीरी के गोला विधायक की आकस्मिक मौत के बाद अब इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए 3 नवम्बर तारीख मतदान के लिए तय की गई है

रिपोर्ट – शारिक खान

डेस्क: लखीमपुर खीरी के गोला विधायक की आकस्मिक मौत के बाद अब इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए 3 नवम्बर तारीख मतदान के लिए तय की गई है। इस विधानसभा में तीन लाख से ज्यादा मतदाता तीन नवम्बर को गोला गोकरणनाथ इलाके का नाथ कौन होगा इसको तय करेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल सात प्रत्याशी मैदान में है, जिनमे से प्रमुख मुक़ाबला भाजपा के अमन गिरी और सपा के विनय तिवारी के बीच होना है। कांग्रेस बसपा ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है।

पार्टियों ने चुनाव के लिए ताकत झोकना शुरू कर दी है। यही वजह है 139-गोला सीट के भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, वहीं सपा ने 139-गोला के लिए 39 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। भाजपा प्रचारको में सीएम योगी डिप्टी सीएम कई मंत्री समेत संगठन अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौरहरा सांसद को भी चुनावी प्रचारक सूची में रखा गया। वहीं सपा से अखिलेश यादव आज़म खान रवि वर्मा समेत कई बड़े चेहरे इस सूची में शामिल है।

दोनो पार्टिया जोर आजमाइश में है लेकिन 139 गोला के लिए 40 और 39 की संख्या कितनी वोट बटोरती है यह बाद में पता चलेगा वही भाजपा उम्मीदवार पिता के कामो की बात कर सिमपेथी लेने की कोशिश में है वही सपा उम्मीदवार विकास के दावो को लेकर चुनावी मैदान में है। मतदान के लिए 3 नवम्बर की तारीख निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार गोला विधानसभा में तीन लाख से अधिक मतदाता तीन नवम्बर को मतदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV