मुजफ्फरनगरः यूपी के मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग की मरम्मत के दौरान अचानक हादसा हो गया। पूरी बिल्डिंग ढह गई। मलबे में कई लोगों के दब गए। सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और मौके पर बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
रविवार की शाम हादसा उस दौरान हुआ जब जनसठ थाना इलाके में एक भवन में जैक लगाकर लिंटर उठाया जा रहा था। अचानक पूरा भवन ढह गया। उस वक्त भवन में कई लोग मौजूद थे। आसपास की भीड़ ने मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाबी न मिलने पर प्रशासन को जानकारी दी गई।
डीएम-एसपी भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा है। अभी तक4 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है। बचाव कार्य जारी है।