बेंगलुरू में भारी बारिश के चलते गिरी इमारत, 5 मजदूरों की मौत

बेंगलुरू में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जगह-जगह काफी जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।

बेंगलुरू में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जगह-जगह काफी जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। बीते मंगलवार को एक निर्माणधीन इमारत के ढह जाने से 5 मजदूरों की दबकर मौत हो गई। जिसके बाद बचाव अभियान भी चलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मलबे से देर रात बचाव अभियान चलाकर कई मजदूरों को रेस्क्यू भी कर लिया गया था।

डिप्टी सीएम की भी आई प्रतिक्रिया

मामले पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है। शिवकुमार ने कहा की बेंगलुरू के पूर्वी भाग में भारी बारिश के चलते ऐसा बेंगलुरू के होरमावु अगरा क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मृतकों के नाम जारी कर दिये हैं। मृतकों के नाम अरमान, त्रिपाल, मोहम्मद साहिल, सत्यराजू हैं। बताया जा रहा है देर रात से ही स्टेट पुलिस के साथ मिलकर SDRF ने बचाव अभियान चलाया हुआ है जो अभी अपने आखिरी फेज़ में है और सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डिप्टी सीएम ने जानकारी दी है की ये इमारत गैरकानूनी ढंग से बनी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैनें सर्वेक्षण करने के आदेश रजिस्ट्रार को दे दिए हैं।

Related Articles

Back to top button