सर्फ, खुला रिफाइंड, ग्लूकोज से तैयार किया जा रहा…..दूध के नाम पर मार्केट में सफेद जहर!

चालक की निशानदेही पर स्याना में नकली दूध तैयार करने वाली डेयरी को भी पकड़ लिया गया है। डेयरी से प्रयोगशाला के लिए 04 नमूने भेजे गए हैं।

दूध हम शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पीते हैं। लेकिन मार्केट में कौन सा दूध असली है और कौन सा नकली पहचानना मुश्किल है। अधिक मांग होने के कारण मार्केट में बड़ी मात्रा में नकली दूध मौजूद है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नकली दूध से भरी एक टैंकर पकड़ी गई है। दूध की शक्ल में सफेद जहर मार्केट में न पहुंच जाए, उससे पहले ही दूध को गड्डे में गिरा दिया गया।

बता दें कि बुलंदशहर में नकली (सिंथेटिक) दूध बनाने के स्याह धंधे का खुलासा हुआ है। प्रतिष्ठित डेयरी के टैंकर में भरकर भारी मात्रा में दूध की शक्ल में जहर ले जाया जा रहा था। नकली दूध व्हाइट पाउडर, खुला रिफाइंड, ग्लूकोज आदि से तैयार किया जा रहा था।

जहरीले दूध को बुलंदशहर से दिल्ली समेत एनसीआर में पहुंचाया जाता था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मुखबिर की सूचना पर सिकंदराबाद में नकली दूध के टैंकर को पकड़ा। चालक की निशानदेही पर स्याना में नकली दूध तैयार करने वाली डेयरी को भी पकड़ लिया गया है। डेयरी से प्रयोगशाला के लिए 04 नमूने भेजे गए हैं। 1400 लीटर नकली दूध को नष्ट कराया गया।

Related Articles

Back to top button