
बुलंदशहर- इन दिनों देश के कई हिस्सों से नेता के अलग-अलग आपत्तिजनक वीडियो और खबरें सुनने को मिल जा रहा है….कुछ नेताओं के कारनामे ऐसे है….जिसे देखकर हर कोई हैरान है….कभी कोई हाईवे पर दिख जा रहा है….तो कभी अपने कार्यालय पर…
पर ये सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है….अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है….जहां बुलंदशहर में श्मशान में महिला संग BJP जिलामंत्री पकड़े गए है….
सुनने में ये बात बहुत ही नॉर्मल सी लग रही होगी….पर ऐसा नहीं है…. BJP जिलामंत्री शादीशुदा महिला संग कार में था….वो भी अर्धनग्न अवस्था में…
जी हां…. शादीशुदा महिला संग राहुल बाल्मीकि कार में था. महिला संग अर्धनग्न अवस्था में BJP नेता दिखा.इतना ही नहीं पकड़े जाने पर लोगों से पैर पकड़कर माफी भी मांगी..पर दूसरी ओर ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया….अब वीडियो वायरल होने के बाद से BJP नेता फरार बताया जा रहा है.
BJP अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री है राहुल बाल्मीकि और ये घटना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन की है….









