Bulandshahr : CM Yogi ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- भारत का कोविड प्रबंधन बेहतर…

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में यूपी में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान खुर्जा में प्रभावी मतदाता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले, सदी की सबसे बड़ी महामारी से लड़ाई जारी है।

सीएम योगी बोले, महामारी ने दुनिया को त्रस्त किया है। भारत का कोविड प्रबंधन बेहतर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बेहतर कोविड प्रबंधन’ देश में स्वदेशी वैक्सीन निर्मित हुई। लॉकडाउन के समय छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाया। यूपी के कोविड प्रबंधन को सराहना मिली। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत महसूस हुई। रेलवे, हवाई मार्ग से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

सीएम ने कहा, प्रदेश में ऑक्सीजन के प्लांट भी लगाए गए। प्रदेशभर में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए। बुलंदशहर में भी 14 ऑक्सीजन प्लांट लगे। कोरोना को लेकर निगरानी समितियां सक्रिय। सीएम योगी ने कहा, जहां है बीमार वहीं है उपचार। तीसरी लहर को भी नियंत्रित करेंगे।

सीएम योगी बोले, वैक्सीनेशन को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया। प्रदेश में 70% लोग दूसरी डोज ले चुके। कोरोना टेस्टिंग में यूपी सबसे आगे। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या कम हुई। एक सप्ताह में करीब 50 हजार एक्टिव केस कम जीवन और जीविका बचाने का काम जारी है। बीमारी से भागने की जरूरत नहीं। कोरोना से सतर्क और जागरूक रहें।बच्चे, बुजुर्ग और बीमार ज्यादा सतर्क रहें।

Related Articles

Back to top button