बुलंदशहर. आगामी त्यौहार को लेकर सरकार पूरी तरह सख्त है। सरकार की मंशा है कि सभी जनपदों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहें और असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें। वहीं शहर के मौजूद लोग मंदिर से पुजारी, मस्जिदों से मौलवी व शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने वार्ता की।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा शहर में अमन चैन और शांति बनाए रखें और अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। जिससे लॉयन ऑर्डर सुधर सके। वही ड्रोन कैमरा पुलिस के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारगर हथियार साबित हो रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी हर उस क्षेत्र में नजर बनाए हुए है जो संवेदनशील है। साथ ही खुर्जा में अब लगातार ड्रोन कैमरे से भी उन सभी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरे के माध्यम से लगातार बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस निगरानी कर रही है। आज खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में आगामी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार विशेष सतर्कता बरत रहा है।
वहीं एसएसपी ने खुर्जा कोतवाली जाकर पीस कमेटी की मीटिंग भी की। वहीं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और बाजारों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की साथ ही शहर के संवेदनशील मुस्लिम इलाकों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वहीं आज खुर्जा के मुख्य चौराहे जेवर अड्डा चौराहा से होते हुए कई क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार के चलते लगातार पुलिस सतर्क है, और ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी की जा रही है। आज बिन्दा बाला चौक में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई।