
बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने एक शातिर को उस वक्त धरदबोचा जब आरोपी नगर के बीचों बीच स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा था, पकड़ा गया युवक विजय शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है।
जबकि पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा फरवरी माह में भी खुर्जा में स्थित एक एटीएम काटने की एक घटना स्वीकारी गई है, आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है जोकि अपने साथी के साथ मिलकर आसपास के इलाक़े में एटीएम काटने की घटनाओं को अंजाम देता था, हालांकि आरोपी इस बार अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने इसे मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस दौरान विजय का साथी मुकेश पुलिस को चकमा देकर भागने में क़ामयाब रहा, फिलहाल पुलिस विजय से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने अब तक ATM काटने की कितनी घटनाओं अंजाम दिया है? साथ ही पुलिस मौके से फरार होने वाले मुकेश की अब भी तलाश कर रही है।