बुलंदशहर : मॉर्निंग वॉक के लिए निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, अज्ञात हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया

यूपी के बुलंदशहर में एक मर्डर का मामला सामने आया है, दरअसल मॉर्निंग वॉक के लिए निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश घटना स्थल से भाग निकले। यह घटना जिले सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित इदरीस कॉलोनी की है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की तड़के सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले प्रॉपर्टी डीलर यामीन की सरेराह गोली मार दी गयी। आनन-फानन में परिजन प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।

बुलन्दशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना की जानकरी देते हुए बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर सबूत को इक्कठा किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित किया गया है। आसपास को कैमरे को चेक किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जायेगा।

Related Articles

Back to top button