बुलंदशहर: किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या और शव का रात में जबरन अंतिम संस्कार कराने की खबर सोशल मीडिया पर लगातार प्रसारित की जा रही है। इस सम्बंध में एसएसपी बुलंदशहर की ओर से एक बयान जारी किया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक युवती और आरोपी युवक के बीच था प्रेम प्रसंग। ट्यूबवेल पर युवक ने युवती को गोली मारी और खुद भी अपने हाथों की नस और गर्दन काट ली।
एसएसपी का दावा की युवती का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने किया था। जिस समय अंतिम संस्कार किया गया, उस समय पुलिस अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद नहीं थी। इसलिए जबरन अंतिम संस्कार का दावा झूठा है।
एसएसपी के मुताबिक अंतिम संस्कार के बाद कई तरह के अन्य आरोप परिजनों की ओर से लगाए गए, जिनकी जांच जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब तक मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
वहीं पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाकर पीड़ित पक्ष के के लोग 25 जनवरी को एसएसपी कार्यालय में जमा हुए। धरना भी दिया था। पीड़ित पक्ष ने थाना छतारी प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की थी। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने युवती के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था।