कोर्ट रूम में वकील ने दारोगा को मारा थप्पड़, पेशी के दौरान कोर्ट रूम में हाथापाई, गाली-गलौच का वीडियो वायरल…

वीडियो जिला न्यायालय, बुलंदशहर परिसर स्थित कोर्ट रूम का है. पीड़ित दरोगा का नाम प्रमोद कुमार बताया जा रहा है जो अरनिया थाने में तैनात हैं. पेशी के दौरान पीड़ित दरोगा प्रमोद कुमार कोर्ट रूम में थे इसी बीच छोटी सी बात को लेकर सबसे पहले वकील ने गाली-गलौच की और फिर दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया.

न्यायपालिका से आम आदमी न्याय की उम्मीद करता है. लेकिन कुछ लोगों की ओछी हरकतें न्यायपालिका को सवालों के कटघरे में खड़ा कर देती हैं. मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर से इसी तरह की तस्वीर सामने आई. कोर्ट रूम के अंदर वकील ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद माहौल गर्म हो गया.

हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को काबू में किया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कोर्ट रूम के अंदर पुलिस-वकील समेत अन्य लोग मौजूद है. इसी बीच किसी बात को लेकर वकील दरोगा से कहता है और फिर गुस्से से लाल वकील दरोगा को थप्पड़ जड़ देता है.

जानकारी के मुताबिक, वीडियो जिला न्यायालय, बुलंदशहर परिसर स्थित कोर्ट रूम का है. पीड़ित दरोगा का नाम प्रमोद कुमार बताया जा रहा है जो अरनिया थाने में तैनात हैं. पेशी के दौरान पीड़ित दरोगा प्रमोद कुमार कोर्ट रूम में थे इसी बीच छोटी सी बात को लेकर सबसे पहले वकील ने गाली-गलौच की और फिर दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया. बहरहाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button
Live TV