
सुल्तानपुर- सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यहां पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सुल्तानपुर पहुंचे थे. पीड़ित परिवार से अखिलेश यादव ने बात की थी. अखिलेश यादव ने सहयोग का भरोसा दिलाया था. अबतक नामजद आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर भी अखिलेश ने सरकार से सवाल पूछा था.
सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या करने वाले अजय नारायण सिंह और उनके चचेरे भाई बीजेपी नेता के अवैध निर्माणों पर आज बुलडोजर चला दिया गया। बीजेपी युवा मोर्चा के नाम पर हाइवे की जमीन कब्जा की हुई थी। मर्डर केस का मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह अब तक फरार है। #Sultanpur… pic.twitter.com/RXwx9g6EJc
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 25, 2023
वहीं अब डॉक्टर की निर्मम हत्या के मामले में एक्शन लिया गया है. अजय नारायण का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया है. अनाधिकृत अवैध अतिक्रमण-कब्जे पर कार्रवाई हुई है. आरोपी जगदीशनारायण सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार अजयनारायण सिंह की तलाश में पुलिस जुटी है.
डॉक्टर की निर्मम हत्या करने वाले अजय नारायण सिंह और उनके चचेरे भाई बीजेपी नेता के अवैध निर्माणों पर आज बुलडोजर चला दिया गया. बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा के नाम पर हाईवे की जमीन कब्जा की हुई थी.मर्डर केस का मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह अब तक फरार है.









