लखनऊ के हजरतगंज में दिनदहाड़े चला बुलडोजर, तोड़े गए अवैध रूप से लगे बैनर व होर्डिंग

लखनऊ का दिल कहे जाने वाला बाजार जिसे हजरतगंज कहते है। यहां पर सोमवार की सुबह एलडीए का बुलडोजर गरजा और अवैध रूप से लगाई गयी होर्डिंग एवं बैनर को तोड़ा गया। फसाड कंट्रोल गाइडलाइन को लेकर दुकानदारों पर हुई कार्यवाही। फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के अनुसार बिल्डिंग का कलर व बोर्ड का साइज तय होता है, लेकिन दुकानदारों ने मानक के विपरीत होडिंग पोस्टर व बैनर लगाए थे लगाए थे।

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार की सुबह हज़रतगंज पहुंची। यहाँ मीना बाजार सहित कई दुकानों पर लगाए गए अवैध रूप से होडिंग पोस्टर व बैनर को तोड़ा गया। पूर्व में भी दुकानदारों को एलडीए ने दिया था नोटिस लेकिन दुनाकदारों ने बोर्ड में कोई बदलाव नहीं किया। जिसके बाद आज इन्हे तोड़ दिया गया। इस दौरान एलडीए के ज़ोनल अधिकारी व फोर्स मौजूद थे।

बता दें कि फसाड गाइडलाइन के अनुसार हजरतगंज की बिल्डिंग के रंग सिर्फ पिंक और पीला कलर में हो सकते हैं। इसके साथ ही साइन बोर्ड, खिड़की, बिल्डिंग के डिजाइन में बदलाव नहीं करने नियम तय किए गए हैं। यहां पर बोलार्डस, डस्टबिन, बेंच, रेलिंग, लैंप पोस्ट सहित अन्य चीजें हेरिटेज लुक में हैं। लेकिन दुकानदारों ने फसाड गाइडलाइन के विपरीत अपने पोस्टर, होर्डिंग एवं बैनर लगाए थे जिसे आज एलडीए द्वारा तोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button