बनारस के दालमंडी में बुलडोजर की हुई एंट्री, पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में होगी अब बड़ी कार्रवाई…

वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े मंडी दालमंडी के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। चौड़ीकरण के तहत 186 मकानों को ध्वस्त किया जाना है। जिसमें अब तक करीब 6 मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। वही रविवार को दालमंडी में अब बुलडोजर की एंट्री हो गई है। बुलडोजर की एंट्री से दालमंडी के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। दालमंडी की ज्यादातर दुकानें बंद है, वही एतिहात के तौर पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। अधिकारियों के अनुसार अब तक वाराणसी के दालमंडी में करीब 20 से अधिक मकानों की पूरी तरह रजिस्ट्री की जा चुकी है और उनके मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है।

रजिस्ट्री हुए मकानों को किया जा रहा ध्वस्त, सोमवार से बुलडोजर एक्शन होगा शुरू…

वाराणसी के दालमंडी की सड़क को करीब 17.2 मीटर चौड़ा किया जाना है। जिसकी जद में आ रहे 186 मकानों में मौजूद 200 से अधिक दुकानें आ रही है। अब तक प्रशासन के अपील के बाद 20 मकान मालिकों ने अपने मकान को रजिस्ट्री कर दिया। वही लगातार रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी जारी है। पहले चरण में पीडब्ल्यूडी ने तीन मकानों को ध्वस्त किया, जिसके बाद करीब एक महीने तक इस कार्रवाई को रोक दिया गया। एक बार फिर नए साल में इस प्रोजेक्ट की प्रक्रिया को बढ़ाया गया और तीन नए मकानों को हथौड़े से तोड़ा गया। इस कार्रवाई के बाद अब प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिलने वाला है। ऐसे में दालमंडी के चौक एंट्री प्वाइंट पर बुलडोजर पहुंच चुका है। सूत्रों के अनुसार दालमंडी में बुलडोजर की कार्रवाई सोमवार से शुरू किया जाएगा। जिसे लेकर दालमंडी के लोगों में कौतूहल बना हुआ है।

बुलडोजर पहुंचने पर हुआ था विरोध, प्रशासन ने अपनाया था सख्त रवैया…

बता दें कि वाराणसी के दालमंडी की सड़क को चौड़ीकरण के लिए पहले अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से बुलडोजर मंगवाया गया था। उस समय बुलडोजर पहुंचते ही बड़ी संख्या में दालमंडी के स्थानीय लोग हजारों की संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर विरोध किया था। लोगों के विरोध को देखते हुए बुलडोजर की कार्रवाई से प्रशासनिक टीम पीछे हट गई थी, लेकिन अब एक बार फिर दालमंडी में बुलडोजर एक्शन की तैयारी हो गई है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button