बुंदेलखंड: तेज़रफ़्तार मौरंग से ओवरलोड ट्रक ने मजदूर युवक की ली जान, ग्रामीणों ने किया हंगामा…

बुंदेलखंड के बाँदा में मौरंग से भरे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर कालदेव बने हुए हैं। जल्दी जाने की होड़ में तेज़रफ़्तार मौरंग से ओवरलोड वाहन आये दिन बाँदा के बाशिंदो को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर रेज़रफ़्तार ट्रैक्टर ने एक मजदूर युवक की जान ले ली। अपने घर से काम की तलाश में जा रहे युवक को पीछे से आ रहे मौरंग से ओवरलोड ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके में ही मौत हो गयी।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

सड़क पर जाम लगाते भीड़ और आगे पड़ी क्षत विक्षत लाश बाँदा शहर कोतवाली के कनवारा निवासी 30 वर्षीय मजदूर अयोध्या निषाद की है जिसे बालू से भरे एक ट्रैक्टर ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक अयोध्या दिहाड़ी मजदूर था और आज सुबह 10 बजे मजदूरी की तलाश में अपने घर से बांदा जा रहा था। तभी मरौली मौरंग खदान से मौरंग लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे पीछे से रौंद दिया। ट्रैक्टर के कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद मौके में पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक का शव सड़क में ही रख कर सड़क में जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार और खनिज इंस्पेक्टर समेत सीओ सिटी भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और दोषी ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसी तरह जाम को खत्म करा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था और आज सुबह मजदूरी के लिए निकला था तभी तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ने पीछे से आकर उसको कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वही मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान पप्पू यादव का कहना है कि बालू के वैध और अवैध खनन से गांव के लोगों की जान खतरे में है गांव के बीच से ट्रैक्टर निकाले जाते हैं जिसकी शिकायत उन्होंने खुद कई बार उच्चाधिकारियों को दी लेकिन किसी भी तरह की कोई राहत उन्हें नहीं मिली है।

वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे सीओ सिटी का कहना है कि नदी के उस पार से बालू निकाली जा रही है और जिसके चलते तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर यह हादसा हुआ है मामले में दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मृतक को जिला प्रशासन स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं और दुर्घटना बीमा के तहत मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button