बुंदेलखंड को इसी महीने मिलेगा शुद्ध पेयजल का बड़ा तोहफा, आल्हा-ऊदल की धरती पर शुरू हुई हर घर जल की सप्लाई !

बुंदेलखंड की बड़ी आबादी को इसी महीने शुद्ध पेयजल का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। योगी सरकार ने महोबा के हर घर तक नल से पेयजल ...

बुंदेलखंड की बड़ी आबादी को इसी महीने शुद्ध पेयजल का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। योगी सरकार ने महोबा के हर घर तक नल से पेयजल की आपूर्ति की तैयारी पूरी कर ली है। वर्षों से पानी का संकट झेल रहे महोबा में जल जीवन मिशन की योजना नए आयाम स्थापित करने जा रही है। मंगलवार को प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव और जल निगम के एमडी डॉ. बलकार सिंह ने एक के बाद एक जिले की कई योजनाओं का निरीक्षण किया। महोबा पहुंचे अफसरों ने शिवहर और लहचुरा के साथ जल जीवन मिशन की कई योजनाओं का स्थालीय निरीक्षण किया। दिसम्बर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महोबा में चरखारी विकास खंड के शिवहर गांव में ग्राम समूह पेयजल योजना बनकर तैयार हो चुकी है। माह के अंत तक योजना से 69 गांव के 27492 परिवारों तक शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। योजना से कुल 137460 जनता लाभान्वित होगी।

आल्हा-ऊदल की धरती महोबा में जल जीवन मिशन की योजना वरदान साबित हो रही है। योगी सरकार ने यहाँ घर-घर नल से जल सप्लाई शुरू कराई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री योगी स्वयं जल जीवन मिशन से प्रदेश में हो रही जल सप्लाई की निरंतर निगरानी करते रहते हैं।

प्रमुख सचिव नमामि गंगे ने किया योजना का निरीक्षण

मंगलवार को महोबा पहुंचे प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने योजना का निरीक्षण किया। वो योजना स्थल पहुंचे और कार्य करा रही कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से मिले। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से योजना की प्रगति जानी, विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ ढिलाई बरतने वाले अफसरों को फटकार भी लगाई। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि हर हाल में तय समय पर गांव में पानी की सप्लाई शुरू कराई जाए। एक भी दिन योजना को विलम्बित करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्यवाई होगी। उन्होंने कहा कि बरसात में जिन स्थानों पर पानी जमा है वहां पम्पसेट से पानी निकालकर काम पूरा किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को विशेष रूप से आगाह किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव के साथ जल निगम के एमडी डॉ. बलकार सिंह, महोबा के जिलाधिकारी और विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रमुख सचिव नमामि गंगे बुधवार को हमीरपुर समेत बुंदेलखंड में चल रही अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

जब ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनके साथ बैठे प्रमुख सचिव

जल जीवन मिशन की योजना का निरीक्षण करते हुए प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव शिवहर गांव के अंदर पहुँच गए। गाड़ी से उतरकर लम्बी दूरी तय कर गांव की गलियों में पहुंचे। यहाँ महिलाओं और बच्चों से पूछा आपके यहाँ पानी आ गया है, जवाब मिला हाँ। प्रमुख सचिव और जल निगम के एमडी डॉ. बलकार सिंह गांव के कई घरों में गए और लगे नल कनेक्शन को खुद चला कर देखा। एक एक कर गांव में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों से मुलाक़ात की। पानी कब मिला पुछा, जवाब मिला तीन चार दिन पहले। प्रमुख सचिव एफटीके ट्रैंनिंग कर चुकी गांव की महिलाओं से भी मिले। अपने सामने उन्होंने पानी की टेस्टिंग करा कर देखी। उन्होंने पूछा की पानी की जांच करने का महत्त्व क्या है, जवाब मिला की पानी टेस्ट करने से साफ हो जाता है, पानी में कोई समस्या होती है तो उसको दूर किया जाता है। इसी तरह प्रमुख सचिव और गांव भी पहुंचे और वहां जल सप्लाई का जायजा लिया।

हर घर नल से जल पहुंचने की गांव-गांव में ख़ुशी

बुंदेलखंड और खासतौर पर महोबा में पानी के लिए लोगों को दूर-दराज दौड़ लगानी पड़ती थी। जल जीवन मिशन की योजना शुरू होने के बाद लोगों को घरों तक नल से कनेक्शन मिले हैं। घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचने से महिलाओं को राहत मिल रही है। वो घर का कामकाज करने के साथ बच्चों की पढ़ाई में भी समय दे पा रही हैं। महोबा के गांव-गांव में योजना से लाभान्वित लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। 252.45 करोड़ की लागत से महोबा में शिवहर ग्राम समूह पेयजल योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है। योजना के तहत अभी तक 12571 कनेक्शन दिये जा चुके है। बचे हुए नल कनेक्शनों का काम तेज गति से पूरा कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने कई गांव में वाटर सप्लाई का ट्रायल रन शुरू करा दिया है और शेष 65 गांव में दिसम्बर तक पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button