
गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ मरदह थाना क्षेत्र के बरही में एक निजी बस में आग लग गई है। खबर है कि इस बस के हाईटेंसन लाइन के संपर्क में आने से आग लग गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार कई लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह बस मऊ से आ रही थी। मरदह थाना 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई।
इस मामले पर अब मुख्यमंत्री योगी ने भी संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों को मौके पर पहुँच कर तत्काल बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया है।









