उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मार्चुला के पास बस खाई में गिरी, हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत, बस में 42 यात्री सवार थे, कई लोग गंभीर रुप से घायल है. मौके पर एसएसपी अल्मोड़ा समेत तमाम अधिकारी मौजूद है. एसडीआरएफ की टीमें, पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौजूद है. मौके पर पांच एंबुलेंस मौजूद, रेस्क्यू कार्य जारी. जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, बस गढ़वाल से चलकर रामनगर जा रही थी.
आपको बता दें कि सीएम धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया, उन्होनें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अफसरों को राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए, घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
अभी तक हादसे में 10 की मौत, कई लोग गंभीर घायल, घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक UK12PA0061 नंबर की बस खाई में गिरी है. ऐसे में अल्मोड़ा मार्चुला के पास बस खाई में गिरी जो की 42 सीटर बस में 60 यात्री सवार थे, वहां स्थानीय लोगों ने बस को खाई में गिरते देखा.