लखनऊ से यूपी के हर जिले के लिए मिलेंगी बसें, होली से पहले योगी सरकार की बड़ी पहल

भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- सीएम योगी ने रंगों के त्योहार होली पर प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है. आज शनिवार को 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से सीएम ने 76 नई राजधानी व 39 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम ने ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फी़डबैक एप्लीकेशन ऐप ‘यूपी-राही’ की भी लॉन्चिंग की.

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव का पहला वर्ष है. आगामी 25 वर्षों की यात्राओं को लेकर देश बढ़ने जा रहा है. इस प्रथम वर्ष में यूपी परिवहन निगम अपनी स्वर्णिम यात्रा को संजोए हुए नई शानदार यात्रा के लिए कार्य कर रहा है. 25 करोड़ जनता के सुगम व आसान यात्रा के लिए 50 वर्षों से जिस यात्रा को प्रारंभ किया गया, वह अपने साथ होली के पूर्व कुछ नई उपलब्धियों को जोड़ने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button