
भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- सीएम योगी ने रंगों के त्योहार होली पर प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है. आज शनिवार को 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से सीएम ने 76 नई राजधानी व 39 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम ने ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फी़डबैक एप्लीकेशन ऐप ‘यूपी-राही’ की भी लॉन्चिंग की.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 4, 2023
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
➡राजधानी बस सेवा के शुभारंभ पर बधाई – CM
➡परिवहन विभाग के बेड़े में नई बसें – सीएम
➡परिवहन विभाग के मंत्री,अफसरों को बधाई- CM
➡कोरोना काल में परिवहन विभाग ने बहुत काम किया- CM.#Lucknow @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/Qd9HcHhqJq
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव का पहला वर्ष है. आगामी 25 वर्षों की यात्राओं को लेकर देश बढ़ने जा रहा है. इस प्रथम वर्ष में यूपी परिवहन निगम अपनी स्वर्णिम यात्रा को संजोए हुए नई शानदार यात्रा के लिए कार्य कर रहा है. 25 करोड़ जनता के सुगम व आसान यात्रा के लिए 50 वर्षों से जिस यात्रा को प्रारंभ किया गया, वह अपने साथ होली के पूर्व कुछ नई उपलब्धियों को जोड़ने जा रहा है.









