मगर बेचारे चच्चा, गच्चा खा गए….भरे सदन में शिवपाल यादव पर सीएम योगी ने कसा तंज

इसी बीच में सीएम योगी ने सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है….जिससे पूरा सदन हंगामें से गूंज उठा

लखनऊ- यूपी विधासनभा का मानसून सत्र खूब बवाल भरा रहा है….लगातार बीजेपी और विपक्षी नेताओं की ओर से जुबानी हमला किया जा रहा है….भरे सदन में बीजेपी विधायक और सपा विधायकों में जुबानी टक्कर देखने को मिल रही है….वहीं आज विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर सीएम का संबोधन चल रहा है….अपने संबोधन में सीएम योगी जमकर गरजे. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के दिग्गजों पर एक के बाद एक करके सीएम योगी ने जमकर कटाक्ष किया…..

इसी बीच में सीएम योगी ने सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है….जिससे पूरा सदन हंगामें से गूंज उठा….बता दें कि सदन में शिवपाल यादव की सीएम ने चुटकी ली…सीएम योगी ने कहा कि शिवपाल नेताजी के उत्तराधिकारी थे…मगर बेचारे चच्चा, गच्चा खा गए….

सीएम योगी के इस बयान की अब राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं चल रही है….लिंक में देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button